Hindi Romantic, Sad And Inspirational Sher O Shayari Collection
Month: August 2017

उन्होने एक दिन हमसे,
अज़ाब सा सवाल कर डाला,
कि मरते तो मुझ पर हो,
तो फिर जीते किसके लिए हो?

तेरी अमानत है ये रूह मेरी…
न यकीं हो तो इम्तहान ले ले..!
ये फैसला भी तुझ पे है अब….
बख्श दे या फिर जान ले ले…!

तन्हाई से इस कदर
मुहब्बत हो गयी हमें कि..
अपना साया भी साथ हो
तो भीड़ सी लगती हैं…

हर किसी के हाथ में बिक
जाने को तैयार नहीं…
यह मेरा दिल है तेरे
शहर का अख़बार नहीं..

बड़े ज़ख्म दिए हैं दुनिया ने, इक
ज़ख्म-ए-तमन्ना और सही……
सौ दर्द छुपे हैं इस दिल में,
इक दर्द तुम्हारा और सही…

मेरी ज़िन्दगी मेरे साथ चल..
तू थम कर मेरा हाथ चल
हाथों में तेरा हाथ हो..
यूँ उम्र भर का साथ हो..!!

गुलशन में सबा को जुस्तजू तेरी है,
बुलबुल की जुबाँ पे गुफ्तगू तेरी है,
हर रंग में जलवा है तेरी कुदरत का,
जिस फूल को सूँघता हूँ बू तेरी है

मुझपे इल्जाम लगा रही हो मोहब्बत का
कभी खुद से पूछा है ? इतनी प्यारी क्यु हो

चंद रिश्ते जो मेरी उम्र भर की पूँजी है,
उन्ही रिश्तों में शामिल है तुम्हारा नाम भी

हौसले फिर बढ़ गये, टूटा हुआ दिल जुड़ गया,
उफ! यह जालिम मुस्कुरा देना, खफा होने के बाद.
Hindi Shayari - रोमांटिक, दर्द भरी और प्रेरक शायरी © 2017