जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है
Category: 2 Lines Hindi Shayari
Hindi Shayri 2 Line Mein – बरसों हुए न तुम ने किया
बरसों हुए न तुम ने किया भूल कर भी याद;
वादे की तरह हम भी फ़रामोश हो गए।
Hindi Shayri 2 Line Mein – हमारे दौर के बच्चे
हमारे दौर के बच्चे , गुम है ‘ फ़िकर ऐ रोजी ‘ में ,
वो क्या खेलें खिलौनों से जिन्हें बचपन नहीं मिलता..
Hindi Shayri 2 Line Mein – मेरी झोली में कुछ अलफ़ाज़
loading...
मेरी झोली में कुछ अलफ़ाज़ अपनी दुवाओं के दाल देना मेरे
दोस्त !! क्या पता तेरे लब हिले और मेरी तक़दीर संवर जाए..!
Hindi Shayri 2 Line Mein – ना पीछे मुड़कर देखो
ना पीछे मुड़कर देखो ना आवाज दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना |
Hindi Shayri 2 Line Mein – उसी से पूछ लो उसके
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत
हम तो बस भरोसे पे बिक गए ।
Hindi Shayri 2 Line Mein – भर ना आएं जो तेरी आँखें
भर ना आएं जो तेरी आँखें तो एक बात कहूँ,
कभी-कभी तुझसे बिछड़ने का मलाल भी होता है
Hindi Shayri 2 Line Mein – जहा सफाई देनी पड़
जहा सफाई देनी पड़ जाए हर बार,
वो रिश्ते कभी गहरे नहीं होते …
Hindi Shayri 2 Line Mein – एक ही बात इन लकीरों में
एक ही बात इन लकीरों में अच्छी है…!
धोका देती हैं मग़र रहती हाथों में ह़ी हैं …!!
New Poetry Two Lines – जरूरतों के समय उसका
जरूरतों के समय उसका मुझे याद करना,
शायद इसलिए कभी उसने
कहा था कि दिल तुम्हारा मंदिर
की तरह है.!!