समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से;
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
व्हाट्सएप्प हिंदी शायरी – ये इश्क भी क्या चीज़ है
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब..
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं..
और एक हम है, मौका दिए जाते हैं..।।
व्हाट्सएप्प हिंदी शायरी – खामोश बैठे हैं
खामोश बैठे हैं तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं;
और ज़रा सा हंस लें तो लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है।..
व्हाट्सएप्प हिंदी शायरी – रुक जाती है
loading...
रुक जाती है नज़र एक हद के बाद,
दिल तो करता है जहाँ तुम हो वहीं तक देखूँ ……!
व्हाट्सएप्प हिंदी शायरी – स्कूल का वो बस्ता फिर से
स्कूल का वो बस्ता फिर से थमा दे .. ऐ माँ … ये
जिन्दगी का सफर बड़ा मुश्किल सा लगता है …
2 Line Mein Shayari – भुला देंगे तुझे भी
भुला देंगे तुझे भी ज़रा सब्र तो रख,
इस रग रग में अभी है तेरी यादों का असर…
2 Line Mein Shayari – भूल जाना उसे मुश्किल
भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन;
काम आसान भी हमसे कहाँ होते हैं!
2 Line Mein Shayari – हर हादसा कोई ना
हर हादसा कोई ना कोई सीख देता हैं,
लेकिन इंसान फिर भी सबक नही लेता।
2 Line Mein Shayari – ख़्वाब और ख़्वाहिशें तो
ख़्वाब और ख़्वाहिशें तो……भरपूर थी ज़िंदगी में
बस कमी थी तो एक……जो कभी पूरी ना हो सकी !!!
2 Line Mein Shayari – आज हम सिर्फ यह
आज हम सिर्फ यह सोच कर चुप है,
कि जो हमने खोया है
क्या सच मे कभी पाया था??