Hindi Romantic, Sad And Inspirational Sher O Shayari Collection
आपकी याद ही मेरी जान है
शायद इस हकीकत से आप अनजान है
मुझे खुद नही पता कि मैं कौन हूँ
आपका प्यार ही मेरी पहचान है !!
ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर..
या फिर तू मुझे तराशने
की कोशिश में है?
सुनो, बेवफाओं कि
महफ़िल लगेगी आज
वक्त पर आ जाना,
मेहमान ऐ खास हो तुम
जरा-सा झूठ ही लिख दो कि तुम
बिन दिल नहीं लगता
हमारा दिल बहल जाये तो
आप फिर से मुकर जाना
तेरी मजबूरियां भी होगी चलो मान लेते हैं
मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का
पाबंद-ए-वफा हूँ, कोई सफाई नहीं दूँगा
साये की तरह रहूँगा साथ पर दिखाई नहीं दूँगा
मेरा मसला सिर्फ मोहब्बत है,
और इस मसले का हल सिर्फ तुम हो!!
मुद्दतों बाद उसे खुश देखकर आज ये एहसास हुआ,
काश हमने उसे बहुत पहले ही छोड़ दिया होता !!
तनहाई से इस कदर मुहब्बत हो गई हमें कि..
अपना साया भी साथ हो तो भीड़ सी लगती है…
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो…
Hindi Shayari - रोमांटिक, दर्द भरी और प्रेरक शायरी © 2017