Hindi Romantic, Sad And Inspirational Sher O Shayari Collection

मज़ा आ जाये, गर
हो जाये इतना,
अबकी बारिश में…
हमारी चाहत के आँसू,
तुम्हारी छत पे जा बरसें

कौन कहता है अलग अलग रहते हैं हम तुम…!
हमारी यादों के सफ़र में हमसफ़र हो तुम…..!!

कोई बनता ही नही मेरा
तुम अपनी ही मिसाल ले लो 😢 😭

मोहब्बत उसे भी बहुत है मुझसे,
जिंदगी सारी इस वहम ने ले ली….

मुझे बार- बार सदा न दे, मेरी हसरतों को हवा न दे
मेरे दिल में आतिश- ए-इश्क़ है, मेरी आग तुझको जला न दे

कितने दूर निकल गए,
रिश्ते निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते,
लोग कहते हैं हम मुस्कराते बहुत हैं,
और हम थक गए,
दर्द छुपाते छुपाते…

मेरे सब्र का ना ले इम्तेहान
मेरी खामोशी को सजा ना दे,
जो तेरे बगैर जी ना सके,
उसे जिंदगी की दुआ ना दे….

तुम क्या हो मेरे कुछ हो या कुछ भी नहीं
मगर
मेरी ज़िन्दगी की काश में एक काश तुम भी हो

तेरा मेरा दिल का दिल का
रिश्ता भी अजीब है
मीलों की दूरियां है और
धड़कन कितना करीब है

ना रहा करो उदास किसी बेवफा की याद में ,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ कर
Hindi Shayari - रोमांटिक, दर्द भरी और प्रेरक शायरी © 2017