तुम मिले तो लगा मुझे ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे
तुम मिले तो लगा मुझे ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
तुम ज़रा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही,
लोग जल जायेंगे महफ़िल मै चिरागो की तरह!!
हुस्न को चांद जवानी को कमल कहते हैं
देखने वाले तुझे शोक गजल कहते हैं
उफ ये संगेमरमर सा तराशा हुआ शफाक बदन
देखने वाले तुझे ताजमहल कहते हैं !
खुद को खुद की ख़बर न लगे
कोई अच्छा भी इस कदर न लगें …..
आपकों देखा उस नज़र से
जिस नज़र से आपको नज़र न लगे ….
🌹🌹फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।🌹🌹
आज मुझसे पूछा किसी ने कयामत का मतलब
और मैंने घबरा के कह दिया रूठ जाना तेरा
मैंने कहा बीमार हूँ दवा दीजिये*,
*उसने मुस्कुरा कर कहा हमें देख लीजिये !!*