Tag: love shayari wallpaper 2017

मेरी ज़िन्दगी मेरे साथ चल..
तू थम कर मेरा हाथ चल
हाथों में तेरा हाथ हो..
यूँ उम्र भर का साथ हो..!!

गुलशन में सबा को जुस्तजू तेरी है,
बुलबुल की जुबाँ पे गुफ्तगू तेरी है,
हर रंग में जलवा है तेरी कुदरत का,
जिस फूल को सूँघता हूँ बू तेरी है

मुझपे इल्जाम लगा रही हो मोहब्बत का
कभी खुद से पूछा है ? इतनी प्यारी क्यु हो

चंद रिश्ते जो मेरी उम्र भर की पूँजी है,
उन्ही रिश्तों में शामिल है तुम्हारा नाम भी

हौसले फिर बढ़ गये, टूटा हुआ दिल जुड़ गया,
उफ! यह जालिम मुस्कुरा देना, खफा होने के बाद.

ख़्वाहिश ए ज़िंदगी
बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और
ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।

होंठों पे आज उनका नाम आ गया,
प्यासे के हाथ में आज जाम आ गया,
डोले कदम तो गिरे उनकी बाहों में जाके,
आज तो पीना भी हमारे काम आ गया,,,,

आपकी याद ही मेरी जान है
शायद इस हकीकत से आप अनजान है
मुझे खुद नही पता कि मैं कौन हूँ
आपका प्यार ही मेरी पहचान है !!