Hindi Romantic, Sad And Inspirational Sher O Shayari Collection
Tag: sad shayari picture

तेरी यादों से भरी है….मेरे दिल की तिजोरी
कोई कोहिनूर भी दे तो मैं सौदा ना करूँ

उन्होने एक दिन हमसे,
अज़ाब सा सवाल कर डाला,
कि मरते तो मुझ पर हो,
तो फिर जीते किसके लिए हो?

तेरी अमानत है ये रूह मेरी…
न यकीं हो तो इम्तहान ले ले..!
ये फैसला भी तुझ पे है अब….
बख्श दे या फिर जान ले ले…!

तन्हाई से इस कदर
मुहब्बत हो गयी हमें कि..
अपना साया भी साथ हो
तो भीड़ सी लगती हैं…

हर किसी के हाथ में बिक
जाने को तैयार नहीं…
यह मेरा दिल है तेरे
शहर का अख़बार नहीं..

बड़े ज़ख्म दिए हैं दुनिया ने, इक
ज़ख्म-ए-तमन्ना और सही……
सौ दर्द छुपे हैं इस दिल में,
इक दर्द तुम्हारा और सही…

ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर..
या फिर तू मुझे तराशने
की कोशिश में है?

सुनो, बेवफाओं कि
महफ़िल लगेगी आज
वक्त पर आ जाना,
मेहमान ऐ खास हो तुम

जरा-सा झूठ ही लिख दो कि तुम
बिन दिल नहीं लगता
हमारा दिल बहल जाये तो
आप फिर से मुकर जाना

तेरी मजबूरियां भी होगी चलो मान लेते हैं
मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का
Hindi Shayari - रोमांटिक, दर्द भरी और प्रेरक शायरी © 2017