
Best Romantic Hindi Status For GF
चाँद भी देखा, फूल भी देखा
बादल, बिजली, तितली, जुगनू
कोई नहीं है ऐसा, तेरा हुस्न है जैसा
Chaand Bhi Dekha, Phool Bhi Dekha
Badal Bijli Titli Jugnu
Koi Nahi Hai Aisa, Tera Husn Hai Jaisa
Hindi Shayari – रोमांटिक, दर्द भरी और प्रेरक शायरी
Hindi Romantic, Sad And Inspirational Sher O Shayari Collection
चाँद भी देखा, फूल भी देखा
बादल, बिजली, तितली, जुगनू
कोई नहीं है ऐसा, तेरा हुस्न है जैसा
Chaand Bhi Dekha, Phool Bhi Dekha
Badal Bijli Titli Jugnu
Koi Nahi Hai Aisa, Tera Husn Hai Jaisa
कौन इस घर की देख-भाल करे
रोज़ इक चीज़ टूट जाती है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
क्या है जो बदल गई है दुनिया
मैं भी तो बहुत बदल गया हूँ
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
है वो बेचारगी का हाल कि हम
हर किसी को सलाम कर रहे हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
एक ही तो हवस रही है हमें
अपनी हालत तबाह की जाए
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
हो रहा हूँ मैं किस तरह बर्बाद
देखने वाले हाथ मलते हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
मैं रहा उम्र भर जुदा ख़ुद से
याद मैं ख़ुद को उम्र भर आया
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
हम वो हैं जो ख़ुदा को भूल गए
तुम मेरी जान किस गुमान में हो
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उस से जलते हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
नहीं दुनिया को जब पर्वा हमारी
तो फिर दुनिया की पर्वा क्यूँ करें हम
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
अपना रिश्ता ज़मीं से ही रक्खो
कुछ नहीं आसमान में रक्खा
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ
वगरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैं ने
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
और तो क्या था बेचने के लिए
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
जम्अ’ हम ने किया है ग़म दिल में
इस का अब सूद खाए जाएँगे
पॉपुलर शायरी पोस्ट…इन्हे भी जरूर देखे…
तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो
मैं तुम्हारे ही दम से ज़िंदा हूँ
मर ही जाऊँ जो तुम से फ़ुर्सत हो
Tum Ho Khushboo Ke Khawab Ki Khushboo – जौन एलिया की शायरी
तुम हो ख़ुशबू के ख़्वाब की ख़ुशबू
और इतने ही बेमुरव्वत हो
किस तरह छोड़ दूँ तुम्हें जानाँ
तुम मेरी ज़िन्दगी की आदत हो
किसलिए देखते हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो
दास्ताँ ख़त्म होने वाली है
तुम मेरी आख़िरी मुहब्बत हो
तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो
मैं तुम्हारे ही दम से ज़िंदा हूँ
मर ही जाऊँ जो तुम से फ़ुर्सत हो
तुम हो ख़ुशबू के ख़्वाब की ख़ुशबू
और इतने ही बेमुरव्वत हो
किस तरह छोड़ दूँ तुम्हें जानाँ
तुम मेरी ज़िन्दगी की आदत हो
किसलिए देखते हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो
दास्ताँ ख़त्म होने वाली है
तुम मेरी आख़िरी मुहब्बत हो
Watch This Jaun Elia Shayari Post Video On Youtube:
हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में
ज़रूरी बात कहनी हो कोई वा’दा निभाना हो
उसे आवाज़ देनी हो उसे वापस बुलाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
मदद करनी हो उस की यार की ढारस बंधाना हो
बहुत देरीना रस्तों पर किसी से मिलने जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
मौसमों की सैर में दिल को लगाना हो
किसी को याद रखना हो किसी को भूल जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो
हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में…..
हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में
ज़रूरी बात कहनी हो कोई वा’दा निभाना हो
उसे आवाज़ देनी हो उसे वापस बुलाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
मदद करनी हो उस की यार की ढारस बंधाना हो
बहुत देरीना रस्तों पर किसी से मिलने जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
बदलते मौसमों की सैर में दिल को लगाना हो
किसी को याद रखना हो किसी को भूल जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो
हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में…..
– मुनीर नियाज़ी
Watch This Shayari On Youtube Video:
होश वालों को ख़बर क्या बेखुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
उनसे नज़रें क्या मिलीं रोशन फ़िज़ाएं हो गईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है
खुलती ज़ुल्फ़ों ने सिखाई मौसमों को शायरी
झुकती आँखों ने बताया मैकशी क्या चीज़ है
हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है
होश वालों को ख़बर क्या बेखुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
उनसे नज़रें क्या मिलीं रोशन फ़िज़ाएं हो गईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है
खुलती ज़ुल्फ़ों ने सिखाई मौसमों को शायरी
झुकती आँखों ने बताया मैकशी क्या चीज़ है
हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है
Watch This Shayari Video On Youtube:
हम ज़रा क्या ख़फ़ा हो गए
आप तो बेवफ़ा हो गए
जान थे आप मेरे कभी
जान, लेकिन जुदा हो गए
चाहते थे मुझे और अब
जाने किस पर फ़िदा हो गए
तुम्हारे पास आते हैं तो साँसें भीग जाती हैं
मोहब्बत इतनी मिलती है कि आँखें भीग जाती हैं
तबस्सुम इत्र जैसा है हँसी बरसात जैसी है
वो जब भी बात करती है तो बातें भीग जाती हैं
तुम्हारी याद से दिल में उजाला होने लगता है
तुम्हें जब गुनगुनाता हूँ तो रातें भीग जाती हैं
तिरे एहसास की ख़ुशबू हमेशा ताज़ा रहती है
तिरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती हैं
Aalok Shrivastav
Watch This Shayari On Youtube :
अपनी आंखों में भर कर ले जाने हैं
मुझको उसके आंसू काम में लाने है
देखो हम कोई वहशी नहीं, दीवाने हैं
तुमसे बटन खुलवाने नहीं लगवाने है
हम तुम एक दूजे की सीढ़ी है जाना
बाकी दुनिया तो सांपों के खाने हैं
पाक़ीज़ा चीजों को पाक़ीज़ा लिखो
मत लिखो उसकी आंखें मयखाने हैं
Varun Anand
इतने हसीन चेहरे मिले,
तुम नहीं मिले,
कुछ तो तुम्हारे जैसे मिले,
तुम नहीं मिले,
और बारिश, फिजा,
तुम्हारी पसंदीदा चाय भी
मिलने के सब इशारा मिले
तुम नहीं मिले
Itne Haseen Chehre Mile,
Tum Nahi Mile,
Kuchh To Tumhare Jaise Mile,
Tum Nahi Mile,
Aur Barish, Fiza,
Tumhari Pasandida Chai Bhi
Milne Ke Sab Ishare Mile,
Tum Nahi Mile
Sad Missing You Love Shayari Status Quote Wallpapers Hindi Mein
Ye Tadap Ye Bechaini Ye Uljhan Ye Ulfatein
Kitna Sab Hain Mere Pass Ek Tere Siva…!!
ये तड़प ये बेचैनी ये उलझन ये उल्फते ..
कितना सब हैं मेरे पास एक तेरे सिवा …!!