Manzil Shayari – Chirag Aandhiyon Mein Bhi Jalte Rahe
निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे।
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।
Hindi Shayari – रोमांटिक, दर्द भरी और प्रेरक शायरी
Hindi Romantic, Sad And Inspirational Sher O Shayari Collection
निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे।
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे।
Sukun milta hai jab unse baat hoti hai
Hazar raaton mein wo ek raat hoti hai
Nigah uthakar jab dekhte hain wo meri taraf
Mere liye wohi pal poori kaaynat hoti hai.
हुस्न को चांद जवानी को कमल कहते हैं
देखने वाले तुझे शोक गजल कहते हैं
उफ ये संगेमरमर सा तराशा हुआ शफाक बदन
देखने वाले तुझे ताजमहल कहते हैं !
खुद को खुद की ख़बर न लगे
कोई अच्छा भी इस कदर न लगें …..
आपकों देखा उस नज़र से
जिस नज़र से आपको नज़र न लगे ….
🌹🌹फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।🌹🌹
*खामोश चहरे पर*
*हजारो पहरे होते है,*
*हँसती आँखों में भी*
*जख्म गहरे होते है,*
*जिनसे अक्सर*
*रूठ जाते है हम,*
*असल में उनसे ही*
*रिश्ते ज्यादा गहरे होते है .*
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
मैंने अपनी हर एक सांस तुम्हारी गुलाम कर रखी हैं ..
लोगो मैं ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी हैं ..
अब ये आइना भी क्या काम का मेरे …
मैंने तौ अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी हैं …
एक आरज़ू सी दिल मैं अक्सर छुपाये फिरता हूँ,
प्यार करता हूँ तुझ से, पर कहने से डरता हूँ,
नाराज़ ना हो जाओ कहीं मेरी गुस्ताखी से तुम,
इसलिए ख़ामोशी से, तेरी धड़कन सुना करता हूँ