
Best Romantic Hindi Status For GF
चाँद भी देखा, फूल भी देखा
बादल, बिजली, तितली, जुगनू
कोई नहीं है ऐसा, तेरा हुस्न है जैसा
Chaand Bhi Dekha, Phool Bhi Dekha
Badal Bijli Titli Jugnu
Koi Nahi Hai Aisa, Tera Husn Hai Jaisa
Hindi Shayari – रोमांटिक, दर्द भरी और प्रेरक शायरी
Hindi Romantic, Sad And Inspirational Sher O Shayari Collection
चाँद भी देखा, फूल भी देखा
बादल, बिजली, तितली, जुगनू
कोई नहीं है ऐसा, तेरा हुस्न है जैसा
Chaand Bhi Dekha, Phool Bhi Dekha
Badal Bijli Titli Jugnu
Koi Nahi Hai Aisa, Tera Husn Hai Jaisa
होश वालों को ख़बर क्या बेखुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
उनसे नज़रें क्या मिलीं रोशन फ़िज़ाएं हो गईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है
खुलती ज़ुल्फ़ों ने सिखाई मौसमों को शायरी
झुकती आँखों ने बताया मैकशी क्या चीज़ है
हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है
होश वालों को ख़बर क्या बेखुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
उनसे नज़रें क्या मिलीं रोशन फ़िज़ाएं हो गईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है
खुलती ज़ुल्फ़ों ने सिखाई मौसमों को शायरी
झुकती आँखों ने बताया मैकशी क्या चीज़ है
हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं ये ख़ामोशी क्या चीज़ है
Watch This Shayari Video On Youtube:
तुम्हारे पास आते हैं तो साँसें भीग जाती हैं
मोहब्बत इतनी मिलती है कि आँखें भीग जाती हैं
तबस्सुम इत्र जैसा है हँसी बरसात जैसी है
वो जब भी बात करती है तो बातें भीग जाती हैं
तुम्हारी याद से दिल में उजाला होने लगता है
तुम्हें जब गुनगुनाता हूँ तो रातें भीग जाती हैं
तिरे एहसास की ख़ुशबू हमेशा ताज़ा रहती है
तिरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती हैं
Aalok Shrivastav
Watch This Shayari On Youtube :
अपनी आंखों में भर कर ले जाने हैं
मुझको उसके आंसू काम में लाने है
देखो हम कोई वहशी नहीं, दीवाने हैं
तुमसे बटन खुलवाने नहीं लगवाने है
हम तुम एक दूजे की सीढ़ी है जाना
बाकी दुनिया तो सांपों के खाने हैं
पाक़ीज़ा चीजों को पाक़ीज़ा लिखो
मत लिखो उसकी आंखें मयखाने हैं
Varun Anand
आपकी याद ही मेरी जान है
शायद इस हकीकत से आप अनजान है
मुझे खुद नही पता कि मैं कौन हूँ
आपका प्यार ही मेरी पहचान है !!
होंठों पे आज उनका नाम आ गया,
प्यासे के हाथ में आज जाम आ गया,
डोले कदम तो गिरे उनकी बाहों में जाके,
आज तो पीना भी हमारे काम आ गया,,,,
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी
बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और
ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।
हौसले फिर बढ़ गये, टूटा हुआ दिल जुड़ गया,
उफ! यह जालिम मुस्कुरा देना, खफा होने के बाद.
चंद रिश्ते जो मेरी उम्र भर की पूँजी है,
उन्ही रिश्तों में शामिल है तुम्हारा नाम भी
मुझपे इल्जाम लगा रही हो मोहब्बत का
कभी खुद से पूछा है ? इतनी प्यारी क्यु हो