हिंदी पोएट्री २ लाइन में – वो भी फुरसत में
वो भी फुरसत में बैठकर अकसर सोचती तो होगी,
की कितनी सिद्दत से मोहब्बत करता था कोई
Hindi Shayari – रोमांटिक, दर्द भरी और प्रेरक शायरी
Hindi Romantic, Sad And Inspirational Sher O Shayari Collection
वो भी फुरसत में बैठकर अकसर सोचती तो होगी,
की कितनी सिद्दत से मोहब्बत करता था कोई
तेरी और जाती हर हवा से कहते थे हम,
जरा तुमसे कह दे की बहोत याद करते है हम
शायद उम्मीदें ही होती है ग़म की वजह,
वरना ख़्वाहिशें रखना कोई गुनाह तो नहीं
किसीको चेहरे से हुई मोहब्बत किसीको यादों से हो ग़ई,
हमें तो तुझसे मोहब्बत तेरी बातो से हो गई
हिस्सा लेकर जब बेटे अलग हो गये,
तब याद आई बेटियाँ जिनको कोंख में मार डाला था
रुह का रूह से मिलना भी जरुरी है,
महज़ हाथों को थामना साथ नहीं होता
बात कोई और होती तो हम कह भी देते आपसे,
कमबख्त मोहब्बत है बताई भी तो नहीं जाती
जो कहता था हम प्यार के सिवा कुछ नहीं दे सकते,
वो हर दुःख-तकलीफ दे गया सिवा प्यार के
किसीके इनकार करने से,
मोहब्बत ख़तम नहीं हो जाती
कौन कहता है दुआओं के लिए हाथों की ज़रुरत होती है,
मेरे सनम की झुकी पलकों से भी दुआ कबूल होती है