
Love Shayari Picture In Hindi
आपकी याद ही मेरी जान है
शायद इस हकीकत से आप अनजान है
मुझे खुद नही पता कि मैं कौन हूँ
आपका प्यार ही मेरी पहचान है !!
Hindi Shayari – रोमांटिक, दर्द भरी और प्रेरक शायरी
Hindi Romantic, Sad And Inspirational Sher O Shayari Collection
आपकी याद ही मेरी जान है
शायद इस हकीकत से आप अनजान है
मुझे खुद नही पता कि मैं कौन हूँ
आपका प्यार ही मेरी पहचान है !!
होंठों पे आज उनका नाम आ गया,
प्यासे के हाथ में आज जाम आ गया,
डोले कदम तो गिरे उनकी बाहों में जाके,
आज तो पीना भी हमारे काम आ गया,,,,
ख़्वाहिश ए ज़िंदगी
बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और
ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।
हौसले फिर बढ़ गये, टूटा हुआ दिल जुड़ गया,
उफ! यह जालिम मुस्कुरा देना, खफा होने के बाद.
चंद रिश्ते जो मेरी उम्र भर की पूँजी है,
उन्ही रिश्तों में शामिल है तुम्हारा नाम भी
मुझपे इल्जाम लगा रही हो मोहब्बत का
कभी खुद से पूछा है ? इतनी प्यारी क्यु हो
गुलशन में सबा को जुस्तजू तेरी है,
बुलबुल की जुबाँ पे गुफ्तगू तेरी है,
हर रंग में जलवा है तेरी कुदरत का,
जिस फूल को सूँघता हूँ बू तेरी है